Sunday, August 26, 2007

गरीब पसीना

पसीना सुर्ख नही होता
परा बहता वो भी है
रगों के परदे में नही
बेशर्म होकर चहरे पर आता है

लहू के बहुत किस्से हैं
लहू बोलता है
पर पसीना बेज़ुबान है
इसीलिये चुप-चाप ही गिर जाता है

अश्क भी गिरते हैं
उनके गिरने में शायरी है
पसीना आमा सी शह है
किसी ग़ज़ल का दाम कहाँ वो पाता है

जज्बातों se सरोकार नही
ललकार और प्यार से परे
सिर्फ भूख के डर से
पसीना पानी की तरह बहता जाता है

पसीना बहुत गरीब है
महलों में उसकी पहचान नही
ग़ुरबत से भरे खेत खलियान में
अक्सर ज़मीन पर पढा पाया जाता है



No comments: