आओ समय की राख कुरेदें
कुछ दहके से क्षण मिल जायें
जिस क्षण को बेकार समझकर
फेंक दिया जीवन से बाहर
वो ही सबसे सुन्दर क्षण था
वापिस उसको कैसे लायें
आओ समय की राख कुरेदें
कुछ दहके से क्षण मिल जायें
क्षणिक खेल था प्रेम हमारा
पर उसका पागलपन गहरा
अब प्रेमहीन निष्प्राण पलों में
वो उन्माद कहाँ से आये
आओ समय की राख कुरेदें
कुछ दहके से क्षण मिल जाएँ
काल की मृगतृष्णा से क्षण
पीछे भागे प्यासा मन
जो जीवन तृष्णा शाँत करे
पीयूष-स्रोत वो कहाँ से पायें
आओ समय की राख कुरेदें
कुछ दहके से क्षण मिल जायें
पहर भर का राग हो जैसे
जीवन अपना बीता ऐसे
कालजयी हो गूँजे हर क्षण
वो शाश्वत गीत हम गायें
आओ समय की राख कुरेदें
कुछ दहके से क्षण मिल जायें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment