Friday, August 24, 2007

वक़्त की दौड़

हर शख्स सोचता है दौड़ के पकड़ लेगा
वक़्त की डोर का सिरा,
मगर मिलता नही
क्योंकि हर पल वो सिरा
थोड़ा और आगे बढ जाता है
आदमी भागता रहता है
पर बस एक लम्हे को पकड पाता है

बीते छोर से
कल की ओर तक
जो सफर है कुछ मापी हुई दूरी का
वो बेशुमार पलों का रास्ता
कैसे बन जाता है
आदमी भागता रहता है
पर बस एक लम्हे को पकड पाता है

रस्ते के थके से साये
कुछ झुके से मील के पत्थर
गवाही देते हैं
पलों के गुज़रने की
पर हर बार जाने कैसे
वक़्त एक रात आगे चला जाता है
आदमी भागता रहता है
पर बस एक लम्हे को पकड पाता है

No comments: